बहुत ही देर से जाना
अभी जो लौट आए हो,
अभी जो लौट आए हो,
ये मैने तुमसे सीखा है
मोहब्बत झूठ होती है
ये खुद से दूर करती है
एक नासूर होती है
बहुत मजबूर करती है
मोहब्बत झूठ होती है
ये खुद से दूर करती है
एक नासूर होती है
बहुत मजबूर करती है
बहुत ही देर से जाना
अभी जो लौट आए हो,
अभी जो लौट आए हो,
ये मैने तुमसे सीखा है
कभी तुम इश्क़ न करना
ये दिल को तोड़ देता है
बहुत मगरूर होता है
अकेला छोड़ देता है
कभी तुम इश्क़ न करना
ये दिल को तोड़ देता है
बहुत मगरूर होता है
अकेला छोड़ देता है
बहुत ही देर से जाना
अभी जो लौट आए हो,
अभी जो लौट आए हो,
ये मैने तुमसे सीखा है
किसी को छोड़कर जाना
नही फिर लौटकर आना
बहुत ही बेरूख़ी करना
किसी के दिल मे ना रहना
किसी को छोड़कर जाना
नही फिर लौटकर आना
बहुत ही बेरूख़ी करना
किसी के दिल मे ना रहना
बहुत ही देर से जाना
अभी जो लौट आए हो,
अभी जो लौट आए हो,
तो बस इतना ही जाना है
मोहब्बत रूह होती है
कभी भी दूर जाने से
मोहब्बत रूठ जाती है
हमें वापस बुलाती है
मोहब्बत रूह होती है
कभी भी दूर जाने से
मोहब्बत रूठ जाती है
हमें वापस बुलाती है
बहुत ही देर से जाना
अभी जो लौट आए हो,
अभी जो लौट आए हो,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें